आज भजविप से मंदाकिनी नदी में छोड़ा जाएगा पानी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद अंतर्गत, सिंगौली भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना (भजविप) के सभी गेटों से गुरुवार को पानी छोड़ा जाएगा। इससे मंदाकिनी नदी के आसपास रहने वालों के लिए सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह जारी की गई। 

रूद्रप्रयाग के सहायक निदेशक, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, रति लाल शाह ने परियोजना प्रबंधन के हवाले से बताया कि गुरुवार को सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से प्रात: 10:00 बजे से लेकर दोपहर 02:00 बजे तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सिल्ट फ्लैशिंग हेतु ऐसा किया जाना अति आवश्यक है। जिस वजह से मंदाकिनी नदी का जल स्तर एवं जल प्रवाह और अधिक बढ़ेगा। 

सहायक निदेशक ने कहा कि इस संदर्भ में नदी के आसपास रह रहे लोगों को इस विषय में सचेत किया जा रहा है कि वे लोग ना ही तो स्वयं तथा ना ही अपने मवेशियों को नदी की ओर जाने दें। 

Back to top button