आज अयोध्या आ रहे हैं पीएम मोदी, कुछ इस तरह से सीएम योगी करेंगे उनका स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजमान का दर्शन करने करीब 14 महीने बाद आ रहे हैं।

भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तो वहां पर उत्सव का माहौल था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनगरी में पांच अगस्त 2021 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के बाद करीब 14 महीने के अंतराल पर रविवार को अयोध्या आ रहे तो भी महान उत्सव जैसा माहोल है

राज्यपाल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे अगवानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में पीएम नरेन्द्र मोदी की अगवानी करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर पीएम मोदी के कार्यक्रम की हर तैयारी को खुद ही परख रहे हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां पर पीएम मोदी की अगवानी करेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में रमाकथा पार्क में शोभा यात्रा का अवलोकन करेंगे। यहां पर भगवान श्रीराम, सीता माता और लक्ष्मण के स्वरूपों का अवतरण व भरत मिलाप होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीराम दरबार के साथ राम कथा पार्क में मुख्य कार्यक्रम/श्रीराम जानकी का वंदन पूजन करेंगे।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम चार बजे साकेत डिग्री कालेज में बने हैलीपैड पर पीएम नरेन्द्र मोदी की अगवानी करेंगे। पीएम मोदी लखनऊ से चलकर अयोध्या पहुंचेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत व अभिनंदन करेंगे। इसके बाद 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि में भगवान श्रीराम लला की पूजा अर्चना करेंगे और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे

पीएम नरेन्द्र मोदी रामकथा पार्क में 05.15 बजे प्रतीक स्वरूप श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे। शाम छह बजे नया घाट पर सरयू नदी की आरती करेंगे। इसके 15 मिनट बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम की पैड़ी में दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। देर शाम सात बजे नया सरयू घाट पर ग्रीन एंड डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन करेंगे। रात करीब आठ बजे पीएम मोदी का लखनऊ से नई दिल्ली वापसी का कार्यक्रम है।

Back to top button