सदन की गरिमा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी, विपक्ष को आत्मचिंतन की जरूरत- गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म

कल विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष के कारण होने वाली ऐसी घटनाएं दुखद है। विपक्ष को इस पर आत्मचिंतन की जरूरत है।

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान विधानसभा में हुई घटना को लेकर विपक्ष को आत्मचिंतन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी हैं और उनकी बात न मानते हुए सदन की परंपराओं को तार-तार करने वाली घटनाएं दुखद हैं।

मंत्री बेढ़म ने कहा- “मैं आहत हूं। सदन को सुचारू रूप से चलाना सभी की जिम्मेदारी है। कल सदन में की गई हरकत को लेकर विपक्ष को स्वीकार करना चाहिए कि उन्होंने गलत किया है और सभी को मिलकर सदन को चलाना चाहिए।”

उन्होंने यह भी बताया कि वे विपक्ष के नेताओं से मिलने कल रात गए थे लेकिन जो घटना घटी, उसने उन्हें आहत किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखना सभी दलों की जिम्मेदारी है और विपक्ष को आत्ममंथन कर भविष्य में सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देना चाहिए।

गौरतलब है कि कल प्रश्नकाल के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद ये रायता फैला था और गुस्साए विपक्ष ने वेल में जाकर हंगामा किया और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा समेत कुछ विधायक स्पीकर की डायस पर चढ़ गए

Back to top button