संतान सुख की प्राप्ति के लिए इस दिन करें यह खास काम…

अगर मंगलवार को श्री हनुमान जी की सही विधि से पूजा की जाए तो वे अपने बहकतों पर आने वाले हर संकट से उनकी रक्षा करते हैं। मंगलवार को हनुमान जी का खास पूजन करने से बहुत लाभ होते हैं।
-हर मंगलवार को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन किया जाए तो समस्त दुखों से मुक्ति मिलेंगी।
-मंगलवार को अगर सुबह बरगद के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो आर्थिक लाभ होता हैं।
-मंगलवार को पान का बीड़ा नियम से श्री हनुमना जी को चढ़ाया जाए तो रोजगार के अवसर मिलते हैं।
-मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढ़ाएं और कोशिश करें कि स्वयं लाल रंग के वस्त्र भी धारण करें।
– इस दिन शाम को व्रत करके बूंदी के लड्डू या बूंदी का प्रसाद बांटें। इससे संतान संबंधी सुख प्राप्त होता हैं।





