टायर है पंचर तो निकाल फेंकिए टायर की स्किन

दिल्ली: अगर आप ज्यादातर साइकल से काम करते है और टायर के पंचर होने और उसके बार-बार घीसने पर बदलने पर परेशान होते है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. क्योकि अब आपको बार-बार टायर नहीं बदलना पड़ेगा. 

टायर है पंचर तो निकाल फेंकिए टायर की स्किन

इस टायर का इनोवेशन यूरोप के एक देश नॉर्वे की स्टार्टअप कम्पनी reTyre ने किया है इसने ऐसी टायर स्किन बनाई है जो आपके साइकिल के पुराने टायर को नए जैसे टायर में बदल देगी. कम्पनी ने बताया है कि इसे खास तौर पर अलग-अलग सड़क व सर्दियों के मौसम में बिना टायर बदले उसकी ग्रिप को बरकरार रखने के लिए तैयार किया गया है. 

कंपनी ने इसे इस तरह बनाया है की इसे बिना किसी टूल के कुछ सैकेंडों में ही साइकिल पर लगाया जा सकता है. चालक को बस टायर के रिम और सामने की ओर इस स्किन को लगा कर जिप लगानी होगी जिसके बाद टायर नए जैसा हो जाएगा. इस कम्पनी ने आगे जानकारी दी है कि अब इस पर LED लाइट्स लगाई जाएंगी, इसके अलावा चिप्स और इलैक्ट्रोनिक्स का भी उपयोग किया जाएगा जिससे की चालक के स्मार्टफोन पर रफ्तार आदि की जानकारी बताई जा सके. कंपनी की तरफ से इसकी कीमत के बारें में कोई खुलासा नहीं किया गया है.

Back to top button