टाइम ट्रैवेल करता है ये जीव, भविष्य से चला जाता है अतीत में
हमारी धरती तरह-तरह के जीव-जंतुओं से आबाद है. इनमें से कुछ को तो हम अच्छी तरह जानते हैं, जो हमारे आसपास ही रहते हैं, वहीं कुछ जीव ऐसे होते हैं, जिनका नाम हमने सुना है लेकिन उन्हें कभी देखा नहीं है. इसके अलावा कुछ जीव ऐसे भी हैं, जिन्हें हम जानते तक नहीं और उनकी खोज वैज्ञानिक करते रहते हैं. ऐसे ही एक अजीबोगरीब जीव के बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
आपने टाइम ट्रैवेल की कहानियां सुनी होंगी लेकिन शायद ही आपको किसी ऐसे जीव के बारे में पता होगा, जो समय में यात्रा कर सकता है. साधारण भाषा में कहें तो उसकी उम्र ज्यादा से कम हो जाती है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर् के मुताबिक प्रोसीडिंग्स ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज़ में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिसमें इस अनोखे जीव का ज़िक्र किया गया है.
टाइम ट्रैवेल कर सकता है जीव
आपको पता होगा कि Turritopsis dohrnii नाम की एक ऐसी जेलीफिश है, जो अपनी कोशिकाओं को खुद रिपेयर करती रहती है और उसे वैज्ञानिकों ने अमर माना है. इस बार जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें इसी प्रजाति की एक और मछली Mnemiopsis leidyi का ज़िक्र किया गया है, जो कभी बूढ़ी ही नहीं होती. इसे कॉम्ब जेलीफिश कहा गया है. नॉर्वे की University of Bergen के शोधकर्ताओं के मुताबिक उन्हें लैब के एक टैंक में मछली का लार्वा मिला, जबकि वहां एक विकसित कॉम्ब जेलीफिश होनी चाहिए थी. यहीं से उन्हें पता चला कि ये जेलीफिश अपनी उम्र पीछे ले जा सकती है और इसके अंदर पीछे के समय में लौटने की अद्भुत क्षमता है.
वैज्ञानिकों को भी हुई हैरानी
स्टडी के सहलेखक एंजेल ने कहा कि मछली की टाइम ट्रैवेल मशीन जैसी क्षमता बहुत से आकर्षक सवाल पैदा करती है. मछली की आयु पीछे करने की क्षमता पर कई प्रयोग किए गए और वैज्ञानिक ये देखकर दंग थे कि मछली न सिर्फ कुछ हफ्तों में खुद को रीशेप कर रही है बल्कि उसके खाने-पीने के व्यवहार में भी बदलाव होता है. पहले शोध में ये बताया जा चुका है कि कॉम्ब जेलीफिश धरती पर 7 अरब साल पहले आई होगी और उसके अब तक रहने की वजह शायद उसके लंबे जीवन की वजह उसकी यही समय में पीछे जाने की अद्भुत क्षमता है.