कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 08 मई तक का दिया गया समय

देश भर के केंद्रीय समेत भाग लेने वाले विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी पोस्टग्रेजुएशन परीक्षा का आयोजन अगले महीने होना है। फिलहाल, परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2023 के लिए करेक्शन विंडो आज, 6 मई, 2023 को खोल दी है। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारोंं को लगता है कि उनके CUET PG आवेदन फॉर्म 2023 कोई गलती रह गई है तो वे आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाकर इसमे बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती छूट गई तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जून में दो पालियों में होगी परीक्षा
सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा 5 से 12 जून, 2023 तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 5 बजे तक।