टिम साउदी को संन्‍यास लेने का हमेशा रहेगा मलाल, दिल में कचोटती रहेगी ये कमी

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंटनेरशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हेमिल्टन में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। साउदी ने काफी पहले ही बता दिया था कि वह अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल करियर का अंत करेंगे। साउदी के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 423 रनों के विशाल अंतर से हराया। साउदी ने जीत के साथ ही करियर का अंत किया, लेकिन अपने करियर में वह एक काम करने से चूक गए जिसका मलाल उन्हें हमेशा रहेगा।

साउदी अपने आखिरी टेस्ट मैच में कुल दो विकेट लिए। पहली पारी में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले। साउदी ने अपने करियर में कुल 107 टेस्ट मैच खेले और 391 विकेट लिए। वह ऐसे खिलाड़ी थे जो जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते थे। टेस्ट में उनके नाम सात अर्धशतक हैं। लेकिन फिर भी साउदी एक कमाल नहीं कर सके। साउदी सिर्फ दो गेंदों में बड़ा काम कर सकते थे लेकिन कर नहीं पाए।

दो गेंदों का है सवाल
साउदी टेस्ट मैच में अगर दो गेंदों और खेल लेते तो कमाल कर सकते थे। वह एक अनोखा शतक जमा सकते थे। साउदी के नाम टेस्ट में कुल 98 छक्के हैं। अगर वह दो छ्क्के और लगाते तो छक्कों का शतक पूरा कर लेते। लेकिन उन्हें ये मौका नहीं मिला और अब उनको अपने पूरे करियर में ये मलाल रहेगा कि वह छक्कों की शतक पूरा नहीं कर सके। टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में साउदी चौथे नंबर पर हैं।

इस मामले में पहले नंबर पर बेन स्टोक्स हैं जिन्होंने 110 मैचों में 133 छक्के मारे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम दूसरे नंबर पर हैं। मैक्कलम ने 101 मैचों में 107 छक्के मारे हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 100 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

ऐसा रहा करियर
साउदी का इंटरनेशनल करियर देखा जाए तो उन्होंने टेस्ट मैचों में 2245 रन भी बनाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए वनडे में उन्होंने 161 मैच खेले हैं और 221 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 740 रन भी बनाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। टी20 में साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 126 मैचों में 164 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 303 रन बनाए हैं।

Back to top button