शोओमी को पछाड़ने के लिए कस ली है कमर, कंपनी ने 7,999 रुपये में लाँच किया ये दमदार फोन, जानें फीचर्स

Panasonic ने एक और नया स्मार्टफोन पेश किया है। इस फोन को देखकर ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने शोओमी को पछाड़ने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। पैनासोनिक इस फोन का नाम Eluga I9 है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से शुक्रवार से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की टक्कर शाओमी रेडमी 5ए, नोकिया 2 और मोटो सी प्लस से होगी।
