टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाकेदार एंट्री की तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का जलवा बरकरार है। पहले दिन की अपेक्षा फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन थोड़ा कम जरूर है। जानिए ये फिल्म दूसरे दिन कितना कलेक्शन जुटा पाई।
अनुमान के मुताबिक टाइगर की ‘बागी 3’ ने दूसरे दिन करीब 15 से 16 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले दिन का कलेक्शन 17.50 करोड़ था। यानी कि दो दिन में ये फिल्म 33.5 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म समीक्षकों के मुताबिक टाइगर की ‘बागी 3’ इंटरनेशनल मार्केट में साल 2020 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।
इसके अलावा साल 2020 में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में भी पहले दिन के कलेक्शन के मामले में नंबर एक की पोजीशन पर है। आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘बागी 3’ फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 17.50 करोड़, ‘तानाजी’ का पहले दिन का कलेक्शन 15.10 करोड़, ‘लव आजकल’ 12.40 करोड़, ‘स्ट्रीट डांसर थ्री डी’ 10.26 करोड़ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ फिल्म ने पहले दिन 9.55 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इस तरह से ‘बागी 3’ न केवल इंटरनेशनल मार्केट में बल्कि भारत में भी साल 2020 में पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन जुटा पाने वाली फिल्म बन गई है। हालांकि टाइगर ‘बागी’ की अपनी ही सीरीज से पहले दिन कलेक्शन के मामले में पिछड़ गए हैं। साल 2016 में आई ‘बागी’ ने 11.94 करोड़, साल 2018 में आई ‘बागी 2’ ने 25.10 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि ‘बागी 3’ का पहले दिन का कलेक्शन 17.10 करोड़ है।
इस फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ है। बागी 3′ में टाइगर के अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख हैं। रिलीज से पहले फिल्म की मुंबई में स्क्रीनिंग भी रखी गई जिसमें कई सितारे पहुंचे थे। ‘बागी 3’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है। इस फिल्म के स्क्रीन काउंट की बात करें तो भारत में 400 और ओवरसीज में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। यानी कि वर्ल्ड वाइल्ड कुल 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।