जमकर दहाड़ रहा है ‘टाइगर’, कमाई 200 करोड़ पार, फिर भी लोग ले रहे ‘भाईजान’ के मजे

बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ रिकॉर्डतोड़ कमाई का दूसरा नाम बन चुके हैं। ‘भाईजान’ की कोई फिल्म आए और बॉक्सऑफिस के रिकॉर्ड न तोड़ पाए ये नामुमकिन है। हां, ‘ट्यूबलाइट’ को इस मामले में अपवाद माना जा सकता है।