जमकर दहाड़ रहा है ‘टाइगर’, कमाई 200 करोड़ पार, फिर भी लोग ले रहे ‘भाईजान’ के मजे

बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ रिकॉर्डतोड़ कमाई का दूसरा नाम बन चुके हैं। ‘भाईजान’ की कोई फिल्म आए और बॉक्सऑफिस के रिकॉर्ड न तोड़ पाए ये नामुमकिन है। हां, ‘ट्यूबलाइट’ को इस मामले में अपवाद माना जा सकता है।
आपको कुछ ऐसे ही ट्विट्स की स्क्रीशॉट यहां नीचे दिखाते हैं। एक यूजर ने लिखा भाई और कटरीना एक साथ रॉक करते हैं। दोनों ही बेहतरीन स्टंट कर सकते हैं, लेकिन दोनों एक्टिंग नहीं कर सकते।





