टाइगर को जन्मदिन का तोहफा, ‘बागी 4’ का नया पोस्टर रिलीज

आज बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने ‘बागी 4’ फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें टाइगर फुल एक्शन और थ्रिलर लुक में नजर आ रहे हैं।

टाइगर का खतरनाक लुक जारी
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ का नया पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर को टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन के दिन जारी किया गया है, जो उनके फैंस के लिए भी एक तोहफा है। रिलीज हुए पोस्टर में टाइगर थ्रिलर लुक में नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे से खून निकलता दिखाई दे रहा है। फिल्म के नए पोस्टर को नाडियाडवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

पोस्टर शेयर करते हुए लिखा शानदार कैप्शन
बर्थडे बॉय टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के नए पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा कि जिस फ्रैंचाइजी ने उन्हें पहचान दी और उन्होंने ही उनको एक एक्शन हीरो के तौर पर साबित करने का मौका दिया। अब वही उनकी पहचान बदलकर दर्शकों के सामने नए अंदाज में लेकर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है आठ साल पहले जैसे दर्शकों ने प्यार दिया था, वैसे इस फिल्म को भी स्वीकार करेंगे।

सिनेमाघरों में आने को बेताब फिल्म
टाइगर श्रॉफ से पहले संजय दत्त का भी ‘बागी 4’ का एक पोस्टर रिलीज किया गया था। प्रशंसक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘बागी 4’ लोकप्रिय बागी फ्रेंचाइजी का चौथा भाग है, जो ए. हर्षा द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें संजय दत्त खलनायक और सोनम बाजवा मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आने वाले हैं। रोमांचक पोस्टर और नए लुक के कारण फिल्म काफी चर्चा में है। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।

Back to top button