टाइगर-दिशा ने ठुकराया ये बड़ी फिल्म ऑफर, नजर आएगा अब यह फेमस लव कपल

फिल्म ‘बागी-2’ ने बॉलीवुड को एक और शानदार जोड़ी दे दी है। रियल लाइफ के लव कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी पर कई फिल्म मेकर्स की नजर है। यहां तक कि हॉलीवुड की एक प्रोडक्शन कंपनी भी इन दोनों से इतनी इंप्रेस हुई कि अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए दोनों को ऑफर दे डाला।
हालांकि, बिजी शेड्यूल की वजह से दोनों को इस प्रोजेक्ट का ऑफर ठुकराना पड़ा। टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वह ऋतिक रौशन के साथ एक फिल्म करेंगे। वहीं, दिशा पाटनी भी फिल्म ‘संघमित्रा’ को लेकर व्यस्त हैं। ऐसे में इस लव कपल के हाथ से यह बड़ी फिल्म निकल गई।
‘मिड डे’ की रिपोर्ट के अनुसार टाइगर और दिशा के हाथ से जो फिल्म छूटी, अब उस पर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन ने कब्जा कर लिया है। डांस आधारित इस फिल्म में एक बार फिर यह रियल लाइफ कपल, बड़े पर्दे पर भी रोमांस करता दिखेगा। यह इस कपल की दूसरी फिल्म होगी।
सुशांत और कृति को जो फिल्म मिली है, वह हॉलीवुड फिल्म ‘डर्टी डांसिंग’ की रीमेक है। पिछले साल लायन्स गेट टेलीविजन ने इस फिल्म को प्रोड्यूज किया है। फिल्म ‘राब्ता’ के फ्लॉप होने के बाद भी इस कपल को दूसरी फिल्म इसलिए मिली क्योंकि वे दोनों डांस करने में माहिर हैं।
खबर है कि डांस आधारित इस फिल्म के लिए प्रोड्यूजर्स को एक ऐसे कोरियोग्राफर की तालाश है जो फिल्म का निर्देशन भी कर सके। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। बॉलीवुड दर्शकों के हिसाब से इसमें बदलाव किए जा रहे हैं। कास्ट और क्रू फाइनल होते ही सुशांत और कृति इसके लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर देंगे।