पंजाब में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
पंजाब-हरियाणा में तेज हवाओं का दौर शुरू हो चुका है और बारिश ने भी आहट दे दी है। पंजाब सहित उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के चंडीगढ़ सैंटर द्वारा पंजाब के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष जिलों में यैलो अलर्ट रहेगा।
इसी कड़ी में पंजाब व हरियाणा में तेज हवाएं चलेंगी और मूसालधार बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है। वहीं तूफान आंधी के चलते लोगों को सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। विभाग ने 21 फरवरी तक मौसम खराब बताया है।