पैसिफिक मॉल में एस्केलेटर से गिरने पर तीन साल के बच्चे की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

तिलक नगर इलाके में स्थित पैसिफिक मॉल में एस्केलेटर से गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपनी मांं और परिवार के अन्य लोगों के साथ फिल्म देखने के लिए आया था। उसकी मां फिल्म का टिकट खरीद रही थी, इसी दौरान बच्चा एस्केलेटर पर चला गया।

इसी दाैरान वह उसकी रेलिंग से जमीन पर गिरकर घायल हो गया। उसे तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की शिनाख्त विशाल के रूप में हुई है।

जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली कि एक बच्चा मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने विशाल के शव को कब्जे में कर लिया।

जांच में पता चला कि एक महिला उत्तम नगर से पैसिफिक मॉल में फिल्म देखने आई थी। उसके साथ परिवार की अन्य महिलाएं और बच्चे भी थे। शाम करीब 5:45 बजे महिला टिकट खरीद रही थी। इसी दौरान बच्चा एस्केलेटर के पास आया और फिसलने की कोशिश करने लगा।

इस दौरान वह रेलिंग से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वाले उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में कर लिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

Back to top button