हुंडई समेत तीन आईपीओ मार्केट में एंट्री को तैयार

आईपीओ मार्केट में सोमवार (14 अक्टूबर) से शुरू हो रहे नए हफ्ते में काफी सरगर्मी देखने को मिलेगी। हालांकि, इस दौरान सिर्फ तीन ही आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। लेकिन, इनमें हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ भी रहेगा, जो देश का सबसे बड़ा आईपीओ होना वाला है। बाकी दो आईपीओ SME सेगमेंट के रहेंगे।

अपकमिंग मेनबोर्ड और एसएमआई पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 27,995 करोड़ रुपये जुटाएंगे। इसमें एसएमई सेगमेंट वाले दोनों इश्यू का कुल साइज 125 करोड़ है। आइए जानते हैं तीनों आईपीओ की डिटेल।

हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ डिटेल

हुंडई मोटर (Hyundai Motor India IPO) मंगलवार यानी 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आईपीओ का साइज 27,870.16 करोड़ है और यह देश में अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इसका प्राइस बैंड 1865 से 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 7 शेयर रहेंगे। इसका मतलब कि रिटेल इन्वेस्टर्स को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 13,720 रुपये का निवेश करना पड़ेगा।

इस इश्यू में एंप्लॉयीज कोटा भी होगा और हुंडई के निवेशकों को 186 रुपये डिस्काउंट पर आईपीओ सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को होगा। वहीं, हुंडई की BSE और NSE पर लिस्टिंग 22 अक्टूबर को हो सकती है।

Lakshya Powertech IPO

एसएमई सेगमेंट में लक्ष्य पॉवरटेक का आईपीओ 16 से 18 अक्टूबर तक के लिए खुलेगा। इस इश्यू का साइज 50 करोड़ रुपये है। हुंडई के उलट इस आईपीओ में 49.91 करोड़ रुपये की 27.72 लाख फ्रेश इश्यू शेयर जारी किए जाएंगे। इसका प्राइस बैंड 171 से 180 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रहेगा। अलॉटमेंट 21 अक्टूबर को होगा।

लक्ष्य पॉवरटेक एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म है। इसकी कुशलता मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सर्विसेज में है। इस आईपीओ में भी एंप्लॉयी कोट रहेगा। कर्मचारी 72,000 शेयरों को इश्यू प्राइस से 15 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे।

Freshara Agro Exports IPO

फ्रेशारा एग्रो का आईपीओ 17 अक्टूबर को खुलेगा। यह कंपनी आईपीओ में 75.39 करोड़ रुपये मूल्य की फ्रेश इक्विटी जारी करेगी। प्राइस बैंड 110 से 116 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रहेगा। इस आईपीओ को निवेशक 17 से 21 अक्टूबर तक सब्सक्राइ कर सकेंगे। इसका अलॉटमेंट 22 अक्टूबर को फाइनल हो सकता है। फ्रेशारा एग्रो एक्सपोर्ट्स भारत से दुनियाभर में संरक्षित घेरकिंस और अन्य अचारित सामग्री की खरीद, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट करती है।

Back to top button