50MP के तीन कैमरे और 5000mAh बैटरी वाले लेटेस्ट फोन पर मिल रही धांसू डील

Nothing Phone 3a स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। नथिंग ने इस स्मार्टफोन को कुछ हफ्ते पहले ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। नथिंग के इस फोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Nothing Phone 3a स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है। नथिंग ने कुछ दिनों पहले ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। मिड रेंज का यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

फिलहाल इस फोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। Nothing Phone 3a स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया है।

इससे पहले कंपनी ने नथिंग फोन 2ए में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया था। इस अपग्रेड के साथ-साथ नथिंग के इस फोन में कई चेंज किए गए हैं। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Nothing Phone 3a सेल और ऑफर डिटेल्स
Nothing Phone 3a स्मार्टफोन को कंपनी ने 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट पर नथिंग के इस फोन पर HDFC Bank card, IDFC Bank card, और OneCard के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ Nothing Phone 3a को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो एडिशनल डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। हालांकि, पुराने फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।

Nothing Phone 3a के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Nothing Phone 3a स्मार्टफोन के स्क्रीन साइज की बात करें तो यह 6.8-इंच का OLED डिस्प्ले पैनल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, नथिंग के इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। नथिंग का यह फोन Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.1 पर रन करता है।

Nothing का यह फोन कंपनी यूनीक डिजाइन वाले ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Nothing Phone 3a में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर साथ 50MP टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल जूम) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Back to top button