हरदा में हत्या के प्रयास करने वाले तीन फरार आरोपियों को छीपाबड़ पुलिस ने पकड़ा

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़नगर में 2 नवंबर 2024 को दो पक्षों में हुए विवाद में गोली चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि बड़नगर निवासी लक्ष्मीनारायण पिता हरलाल विश्रोई उम्र 52 साल के पैर में गोली लगी थी।

गोवर्धन पूजा के दौरान बैल दौड़ के दौरान फरियादी लक्ष्मीनारायण व उनके साथियों के साथ आरोपित बसंत विश्नोई, तेजराम विश्नोई, प्रवीण विश्नोई, मनोज विश्नोई, भीकाजी विश्नोई व नेपाली उर्फ विष्णु विश्रोई ने मारपीट की थी। मनोज ने पिस्टल से गोली चलाई जो लक्ष्मीनारायण के पैर में लगी।

छीपाबड़ पुलिस ने अलग – अलग धाराओ मे मामला दर्ज कर जांच मे लिया था। 18 नवंबर को प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा अन्य सभी आरोपी फरार थे। एसपी चौकसे ने बताया कि छीपाबड़ पुलिस ने आरोपी बसंत, तेजराम और मनोज को बाबर गांव के पास बनी गुफा के जंगलों से गिरफ्तार किया।

घटना में उपयोग की गई पिस्टल भी जब्त की गई जीसके बारे में पूछताछ की जा रही है। एसपी ने यह भी बताया की आरोपी तेजराम ने वर्ष 1990 में अपने साथियों के साथ मिलकर रामभरोस जाट की हत्या की थी। उसे न्यायालय ने सजा सुनाई थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। अन्य दो फरार आरोपी भीका व विष्णु उर्फ नेपाली के सबंध में पूछताछ की जा रही है।

Back to top button