छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को मिली RDX से उड़ाने की धमकी
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सरकारी रेलवे पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर दावा किया कि CSMT पर आरडीएक्स लगाया गया है। हालांकि, इस अज्ञात कॉल के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला।
GRP ने जारी किया बयान
वहीं, बम होने की धमकी मिलने के बाद मुंबई में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने इस मामले में एक बयान जारी किया। रेलवे पुलिस ने कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर आरडीएक्स रखे जाने के संबंध में जीआरपी नियंत्रण कक्ष में एक कॉल प्राप्त हुई थी।
RDX होने की मिली थी सूचना
फोन कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया कि CSMT में RDX रखा गया है। GRP के मुताबिक, कॉल मिलते ही जीआरपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए CSMT स्टेशन की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि फोन कर बम की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने जब कॉल किया तो उस समय उसका लोकेशन CSMT के पास दिखाई दिया। हालांकि, कुछ ही देर बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।