वॉक-ओ-रन में हजारों की संख्या में दौड़े लोग, ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी, विजेता को संसद भ्रमण का मौका

देश का सबसे बड़ा हेल्थ एंड हैप्पीनेस इवेंट कोटा हार्डवाइज वॉक-ओ-रन रविवार को उम्मेद स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में शहरवासी स्टेडियम पहुंचे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने हजारों लोगों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ के लिए रवाना किया। इस वॉक-ओ-रन में 21, 10 और 6 किलोमीटर की दौड़ हुई, जो कि उम्मेद स्टेडियम से शुरू होकर, शहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से माला फाटक पहुंची।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरी झंडी दिखाने से पहले कहा कि सेहत और तंदुरुस्ती के लिए सभी को सुबह जल्दी उठकर योग और दौड़ करनी चाहिए और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

गौरतलब है कि वॉक-ओ-रन का आयोजन कई सालों से कोटा में हो रहा है, जिसमें शहर के हजारों लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई और विजेता को दिल्ली संसद घुमाने और संसद की विशेष कार्रवाई देखने का भी मौका देने की बात कही।

Back to top button