जो बात दुश्मनों से छिपा रहे हैं वो इन 3 लोगों से जरूर छिपाएं

कई लोग रहते तो आपके साथ हैं लेकिन वह असल में आपके साथ नहीं होते। वे केवल आपके साथ आपके राज जानने के लिए होते हैं। ऐसा करके वे आपको डाउन करना चाहते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आपको जब कोई बात किसी को बतानी हो तो बताने से पहले दस बार सोच लें। ऐसा करके आप खुद को मुसीबत में डाल सकते हैं।

समाज में दुश्मनों से हर इंसान अपने हर राज छिपाकर रखता है। इसकी वजह यह होती है कि आपके दुश्मनों को आपके राज के बारे में न पता चल जाए। यही कारण है कि आप हर कदम फूंक-फूंक कर रखते हैं और इससे आपके दुश्मनों को भी आपके बारे में बहुत गहरे राज नहीं पता चलते।

लेकिन कई बार आपने सोचा है कि आप जो राज अपने दुश्मनों से छिपा रहे हैं वो ही राज आपको कुछ चुनिंदा लोगों से भी छिपाने चाहिए या अपने कुछ दोस्तों से भी। क्योंकि नहीं पता कि कब आपका दोस्त आपका दुश्मन बन जाए। ऐसे में यह जानना बहुत दिलचस्प है कि ऐसे कौन से वो तीन लोग हैं। जिनसे आपको अपने हर राज छिपाने चाहिए।

आपकी बातों को दूसरों तक पहुंचाने वाला
अगर आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है या दोस्त है जिससे आपकी दोस्ती तो अच्छी है लेकिन आपकी कुछ बातों को वो दूसरी जगह कह देता है। एक तरह से आपकी बातों को लीक करता है। जब आपको ये बातें दूसरे इंसान से पता चलती हैं तो आपको पता चलता है कि सामने वाले ने वो बातें जो आपसे सुनी थीं वो कहीं और कह दी हैं। ऐसे में आपकी कई प्राइवेट बातें पता दूसरों को चल जाती हैं। ऐसे लोगों से अपना हर राज छिपाना चाहिए।

दूसरों से आपकी बुराई करने वाला
अगर आपका कोई दोस्त है और वह चुगलखोर है तो बेहतर है कि आप उससे हर बात छिपाएं। कहीं ऐसा न हो वो आपके सारे राज आपके दुश्मनों को बयान कर दे। इसलिए यह जरूरी है कि आपकी बुराई जो दूसरों से करता है कि आप उससे अपने कोई भी पर्सनल राज शेयर न करें।

आपसे हर राज पूछने वाला, अपनी बात छिपाने वाला
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह हर बात आपसे जानना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें हर बात बताई जाए। उनसे कुछ न छिपाया जाए। ऐसा वे बार बार आपसे इसलिए पूछते हैं कि आपसे आपकी हर बात जान लें और अपनी कोई बात न बताएं। जो लोग आपसे आपका हर राज पूछ लेते हैं, लेकिन अपनी हर बात छिपाकर रखते हैं। असल में ऐसे लोग आपका राज दूसरे तक शेयर करते हैं।

Back to top button