Thomson के नए QD Mini LED TVs हुए भारत में लॉन्च

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Thomson ने भारत में दो नए अफोर्डेबल प्राइस वाले Mini LED TVs लॉन्च किए, जिनमें 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। इन मॉडल्स में Thomson का दावा है कि ये भारत के पहले टीवी हैं, जो दो बिल्ट-इन सबवूफर्स और सिक्स-स्पीकर कॉन्फिगरेशन (108W) के साथ आते हैं। साथ ही ये पूरी तरह से भारत में ही तैयार हुए हैं। आइए जानते हैं इनकी डिटेल।

कीमत और उपलब्धता
नए Mini LED TVs 17 जुलाई, 2025 से Flipkart पर एक्सक्लूसिवली बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 65-इंच मॉडल की कीमत 61,999 रुपये (प्रमोशनल फेज के बाद 64,999 रुपये) है। जबकि, 75-इंच वर्जन की कीमत 95,999 रुपये रखी गई है।

Thomson Mini LED TV series के फीचर्स
ये टीवी IPS LCD बेस मॉडल को क्वांटम डॉट कलर कन्वर्टर लेयर और Mini LED बैकलाइट के साथ इंटीग्रेट करते हैं। दोनों मॉडल्स में 540 लोकल डिमिंग जोन्स और फुल ऐरे लोकल डिमिंग सपोर्ट है। टीवी 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो (लोकल डिमिंग के साथ) और 1.1 बिलियन कलर कॉम्बिनेशन्स रेंडर करने वाले डिस्प्ले ऑफर करते हैं। ऑडियो आउटपुट 108W है, जो सिक्स स्पीकर्स के जरिए डिलीवर होता है, जिसमें स्काई-फायरिंग 2 सबवूफर्स शामिल हैं।

लेटेस्ट Google TV पर चलने वाले ये Mini LED TVs वॉयस सर्च, पर्सनलाइज्ड कंटेंट रेकमेंडेशन्स और Netflix, Prime Video, YouTube और JioCinema जैसे 10,000 से ज्यादा ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। टीवी में बिल्ट-इन Chromecast और Apple AirPlay भी हैं।

ये टीवी गेमर्स के लिए खास फीचर्स जैसे 120Hz MEMC, ऑटो-लो लेटेंसी मोड (ALLM), और वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) से लैस हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0 तीन HDMI पोर्ट्स (ARC और CEC के साथ) और दो USB पोर्ट्स शामिल हैं। इन्हें MediaTek प्रोसेसर, Mali-G52 GPU, 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज पावर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button