सिर्फ शेरा और ब्रेस्लेट ही नहीं बल्कि इस महिला को भी अपना लकी चार्म मानते हैं सलमान खान

यह बात सब जानते है कि सलमान खान इस नीले पत्थर वाले ब्रेसलेट को कभी अपने से दूर नहीं करते। वह इसे अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी वह इसे पहने रखते हैं। वहीं, उनके बॉडीगार्ड शेरा भी हमेशा साए की तरह उनके साथ रहते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि वह एक महिला को भी अपना लकी चार्म मानते हैं? उनके जितने भी कानूनी मामले हैं उस पर नजर रखने की जिम्मेदारी इसी खास महिला को सौंपी गई है।
सलमान खान की यह लकी चार्म और कोई नहीं बल्कि उनकी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री हैं। मीडिया गलियारे में यह बात आम है कि सलमान खान भले खुद यह नहीं जानते हों कि कानून की किस धारा के तहत उन्हें सजा मिली है, मगर अलवीरा को सब पता है। ऐसा इसलिए क्योंकि काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई के दौरान सलमान की जगह अलवीरा ही कोर्ट जाती थीं। वकीलों से केस डिस्कस करना हो या मीडिया के सामने सलमान का पक्ष रखना हो, अलवीरा ही यह काम करती थीं। वह केस की हर सुनवाई की डीटेल सलमान को बताती थीं।
अलवीरा खान अपनी छोटी बहन अर्पिता खान की तरह ज्यादा सोशल नहीं हैं। वह बॉलीवुड इवेंट्स में भी कम ही स्पॉट की जाती हैं। मगर सलमान खान की ‘बींग ह्यूमन फाउंडेशन’ से जुड़ी जिम्मेदारियां उनकी बहनें ही संभालती हैं। अलवीरा खान ने सलमान खान की कई फिल्मों-‘दबंग’, ‘टाइगर जिंदा है’ का कॉस्ट्यूम तैयार किया है।
भले ही सलमान खान को काला हिरण मामले में फिलहाल राहत मिली है, मगर अलवीरा का काम कम नहीं हुआ है। अगले महीने इसी मामले की अगली सुनवाई होगी जिसके लिए सलमान को पेश होना होगा। इसके अलावा हिट एंड रन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर को बरी कर दिया। मगर महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। कुल मिलाकर आने वाले कई सालों तक सलमान खान कोर्ट के चक्कर लगाते रहेंगे। फैन्स को उम्मीद है कि यह लेडी लक उनके फेवरेट एक्टर को जल्द इन सब पचड़ों से छुटकारा दिला दे।