इस करवाचौथ करें पारलर वाला मेकअप घर पर,दिखें ज़ादा खूबसूरत!
करवाचौथ का त्यौहार भारतीय महिलाओ के लिए बेहद खास और उत्साह से भरपूर होता है। इस साल करवाचौथ का ये पर्व 1 नवंबर को मनाया जा रहा है पति की लम्बी उम्र की कामना के साथ-साथ महिलाये सजने सवरने को लेकर भी काफी उत्सुक रहती है।
करवाचौथ का त्यौहार भारतीय महिलाओ के लिए बेहद खास और उत्साह से भरपूर होता है। इस साल करवाचौथ का ये पर्व 1 नवंबर को मनाया जा रहा है पति की लम्बी उम्र की कामना के साथ-साथ महिलाये सजने सवरने को लेकर भी काफी उत्सुक रहती है। इस करवा चौथ अगर आप काम खर्चो में ज़ादा खूबसूरत दिखाना चाहती है तो ये आर्टिकल आपकी मदत कर सकता है।
करवाचौथ में पारलर में लम्बी-लम्बी कतारे लगी रहती है महिलाये सुन्दर दिखने के लिए काफी तैयारियां भी करती है। करवाचौथ में अगर आप कम खर्चे में ज़्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है तो आप घर पर हि इन आसान मेकअप टिप्स से बेहद खूबसूरत लग सकती है।
Step1 – सबसे पहले अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें और इससे अच्छी तरह से सुखा लें। इसके बाद आप कोई भी मॉस्चराइज़र अपने चेहरे पर लगा कर उसे हाइड्रेट करलें।
Step2 – प्राइमर लगाकर अपने चेहरे को एक बेस दें अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो आप एलोवेरा जेल भी लगा सकती है। प्राइमर चहरे को एक स्मूथ टेक्सचर देता है जिससे मेकअप स्मूथ दिखाई देता है।
Step3 – अगर आपके फेस पर डार्क सर्किल है और दाग-धब्बे है तो आप अपने फेस पर कंसीलर लगाये और उसके बाद जो भो फाउंडेशन यूज़ करती हों उससे अच्छे से अपने चहरे पर लगाए और सूखने दें।
Step4 – अब आपके फेस को एक बेस मिल चुका है तो अब आप अपनी आँखों को सजाने के लिए अपनी साडी के मैचिंग का आईशैडो लगाए और अपनी आँखों को सजाये। आईशैडो के बाद आप अपनी आँखों पर अपने मनपसंद तरीके से ऑय लाइनर लगाए।
Step5 – आपके चेहरा अब तैयार हो चूका है बारी है होंठो की फाइनल स्टेप में आप लिपस्टिक लगाए और सज सवर कर अपने पति से तारीफे बटोरने के लिए आप तैयार है।