Champions Trophy 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का अनमोल हीरा
8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। पिछली बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट हुआ था।
उस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली थी। अब लंबे समय के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। 19 फरवरी 2025 से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है, जिसके लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है।
टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के पास है, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा अहम प्लेयर एक खिलाड़ी को बताया। उनका कहना है कि वह टूर्नामेंट में भारत का अनमोल हीरा या यूं कहे अहम प्लेयर होने वाला है।
Champions Trophy के लिए Aakash Chopra ने Hardik Pandya को बताया अहम प्लेयर
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बुमराह से ज्यादा हार्दिक को चैंपियंस ट्रॉफी में अहम खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा,चोपड़ा ने कहा,
“देखिए, इस टीम में, इस समय, अगर आप मुझसे एक सवाल पूछें, तो इस टीम में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी कौन है? आपका सबसे मूल्यवान खिलाड़ी कौन है? बुमराह से पहले, मैं हार्दिक पांड्या का नाम लूंगा। क्योंकि अगर हार्दिक पांड्या इस टीम में नहीं हैं, तो किसी भी कारण से, आप अपनी टीम में 11 खिलाड़ियों के साथ अच्छा नहीं खेल सकते। क्योंकि अगर आप अचानक से केवल दो तेज गेंदबाजों को खेलाते हैं, तो आप तीन तेज गेंदबाजों को खेलाते हैं, और (जब) आप तीन तेज गेंदबाजों के साथ दो स्पिनरों को खेलाते हैं, तो आपकी बल्लेबाजी छोटी हो जाती है। हार्दिक पांड्या एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। और मुझे लगता है कि हमें यहां (दुबई) एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होगी।”
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा रहे। वह फाइनल मैच में भारत के टॉप-स्कोरर रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 43 गेंदों पर 76 रन बनाए थे। हालांकि, उस मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 180 रन से हरा दिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा