चोपता-तुंगनाथ ट्रेक पर हिमाचल के पर्यटक के पास मिला ऐसा सामान, पुलिस ने किया चालान
चोपता-तुंगनाथ ट्रेक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पर्यटक का शराब साथ ले जाने पर चालान कर दिया। साथ ही शीतकाल में क्षेत्र में पहुंच रहे पर्यटकों से शराब व अन्य नशीले पदार्थ ट्रेकिंग में नहीं ले जाने की अपील की। दूसरी ओर हाईवे पर घोलतीर में चेकिंग दौरान एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया।
बीते वर्ष 4 नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए थे। बीते दिनों चोपता, तुंगनाथ से लेकर चंद्रशिला तक बर्फ गिरी है। बर्फ के दीदार के लिए इन दिनों कई पर्यटक क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। रविवार को पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत चोपता से तुंगनाथ ट्रेक पर चेकिंग के दौरान हिमाचल से पहुंचे पर्यटक तुषार के पास से शराब पकड़ी। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि पर्यटक का पांच सौ रुपये का चालान किया गया है।
दूसरी ओर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बैग में ले जाई जा रही अवैध शराब के साथ घनानंद के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।