
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. केशव मौर्य के ट्वीट के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या वह डिप्टी सीएम का पद छोड़ने जा रहा हैं. क्या यूपी में केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि, ‘संगठन सरकार से बड़ा होता है’? यह ट्वीट यूपी के डिप्टी सीएम ने गाजियाबाद में बीजेपी नेताओं की एक बैठक के बाद किया. दरअसल, कल गाजियाबाद में यूपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल पहली बार यूपी आए और एक बैठक की जिसमें यूपी सरकार के कई सारे मंत्री मौजूद थे. इस मीटिंग के बाद केशव मौर्य ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था- ‘संगठन सरकार से बड़ा होता है.
यह बात सभी लोग जानते हैं किसी भी पार्टी के संगठन का कार्य संगठन का विस्तार है और सरकार का काम प्रदेश को चलाना और सुविधाएं मुहैया कराना है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं कि आखिर केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट के जरिए कहना क्या चाहते हैं.
बता दें कि स्वतंत्रदेव सिंह ने मंत्री बनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी में ऐसी रीति रही है कि एक नेता एक पद ही संभाल सकता है. स्वतंत्रदेव सिंह के इस्तीफे के बाद बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नेताओं का नाम चर्चा में है. इनमें सबसे ज्यादा केशव प्रसाद मौर्य का नाम सबसे आगे है. माना जा रहा है कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जातिगत संतुलन साधते हुए किसी नेता को यह पद सौंप सकती है. केशव प्रसाद पहले भी यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.