सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी खास सुविधा

फरीदाबाद : हर साल की तरह अबकी बार भी हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा। 7 से लेकर 13 फरवरी तक लगने वाले 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशील मेले में अबकी बार पर्यटकों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा। सूरजकुंड मेले में देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए पिछले साल की अपेक्षा बेहतर एटीएम की सुविधा दी जाएगी।

इस बार लगेंगे 6 ATM
बता दें कि पिछली बार जहां तीन ही एटीएम होते थे, लेकिन अबकी बार मेले परिसर में 6 एटीएम लगेंगे, जिनमें दो मोबाइल एटीएम होंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए बैंकों से संपर्क कर लिया है। बता दें कि तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव के समापन के बाद अब मेला परिसर में पर्यटन निगम ने मेले के आयोजन की तैयारी को शुरू कर दिया है। यहाँ लगाए जाने वाली हट्स भी अपने खास अंदाज में नजर आएंगी।

बिम्सटेक के सात देश निभाएंगे अहम भूमिका
अबकी बार मेले में 7 देशों के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन बिम्सटेक को भी जोड़ा गया है। इस संगठन में बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल है।

Back to top button