हनी सिंह के साथ रैप पर उतरेंगा बॉलीवुड का यह सुपरहिट हीरो

दो साल के बाद जब हनी सिंह ने कमबैक किया तो हर तरफ धूम मचा दी। फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में गाया उनका गाना ‘दिल चोरी’ पार्टियों की शान बन गया। अब वह फिल्म ‘बाजार’ के लिए भी रैप करने जा रहे हैं। इस बार उनका गाना और भी स्पेशल होगा क्योंकि इस बार उनका साथ बॉलीवुड का एक सुपरहिट हीरो देेने जा रहा है…
फिल्म ‘बाजार’ के लिए हनी सिंह और सैफ अली खान मिलकर गाना रिकॉर्ड करेंगे। यह सैफ अली खान का रैप डेब्यू होगा। यह बात सब जानते हैं कि सैफ अली खान को म्यूजिक का कितना शौक है। वह कई कॉन्सर्ट्स में गिटार परफॉर्मेंस भी दे चुके हैं।
जैज, ब्लूज और रॉक एंड रोल म्यूजिक के फैन सैफ अली खान हनी सिंह के साथ मिलकर पंजाबी गाना रिकॉर्ड करेंगे। इसका म्यूजिक भी हनी सिंह ही कंपोज करेंगे। दोनों ने इस सिलसिले में जैम सेशन भी किया है। इस गाने का वीडियो अगले महीने मुंबई में शूट होगा।
सैफ अली खान के पहले रैप गाने पर चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे ठुमके लगाती नजर आएंगी। बता दें कि सैफ अली खान ने फिल्म हैप्पी एंडिंग में अपना ऑनस्क्रीन म्यूजिकल डेब्यू किया था। फिल्म के लिए उन्होंने पैपोन के साथ मिलकर ‘खम्मा घणी’ गाना गया था और गिटार बजाते भी दिखे।
फिल्म ‘बाजार’ से विनोद मेेहरा के बेटे रोहन मेहरा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। स्टॉक मार्केट की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में सैफ अली खान एक बिजनेसमैन के रोल में दिखेंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘नवाब’ है। इस फिल्म में अतुल कुलकर्णी और फिल्म ‘पद्मावत’ फेम अनुुप्रिया गोएंका भी अहम रोल निभाया है। फिल्म का संगीत अमाल मलिक और तनिष्क बागची ने तैयार किया है।