विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस बयान से बुरी तरह से तिलमिलाया चीन

संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान से चीन भी बुरी तरह से तिलमिलाया हुआ है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने सुषमा स्वराज को अहंकारी बताया है. हालांकि उसने यह कुबूल किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का पनाहगाह है. दरअसल, शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के दौरान सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था. साथ ही उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की भारत की कोशिशों में अड़ंगा लगाने वाले चीन को भी आड़े हाथों लिया था.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री स्वराज ने भारत और पाकिस्तान की उपलब्धियों की भी तुलना की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एक साथ आजादी मिली. भारत आईटी का सुपर पावर बन गया, जबकि पाकिस्तान आतंकवाद का पनाहगाह. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर मसूद के मसले पर घिरने के बाद चीन की यह तिलमिलाहट सामने आई है. ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में कहा गया कि पाकिस्तान में आतंकवाद है, लेकिन क्या आतंकवाद का समर्थन करना देश की राष्ट्रीय नीति है? 

इसे भी पढ़े: ट्रंप ने हमारे खिलाफ कर दिया जंग का ऐलान :उत्तर कोरिया विदेश मंत्री

चीनी अखबार ने कहा कि आखिर आतंकवाद का निर्यात करके पाकिस्तान को क्या फायदा मिल सकता है? क्या पाकिस्तान को आतंकवाद का निर्यात करके पैसा या सम्मान मिल सकता है? ग्लोबल टाइम्स ने डोकलाम विवाद, वन बेल्ट वन रोड परियोजना और पाकिस्तान से अपने रिश्ते का भी जिक्र किया. उसने कहा कि भारत के इन तर्क के पीछे उसका हित छिपा है. ड्रैगन ने यह भी कहा कि भारत से उलझने का उसका कोई इरादा नहीं हैं. चीन के लिए शत्रुता रखना भी अच्छा नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button