WhatsApp लेकर आ रहा हैं बेहद कमाल का ये खास फीचर

जल्द ही आप अपनी पसंदीदा भाषा में WhatsApp का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि, WhatsApp प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लैंग्वेज बदलने का ऑप्शन ला रहा है, जो फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट के अनुसार, एंड्रॉइड वर्जन 2.22.19.10 के लिए वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को वॉट्सऐप सेटिंग्स के भीतर ऐप की भाषा बदलने की अनुमति दे रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, “वॉट्सऐप वॉट्सऐप सेटिंग्स से ऐप की भाषा बदलने की क्षमता जारी कर रहा है और वेलकम स्क्रीन कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में और अधिक यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकती है।” रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, इसके अलावा, यूजर्स हर बार जब वॉट्सऐप को फिर से इंस्टॉल करते हैं तो ऐप की भाषा बदल सकेंगे क्योंकि इसमें एक रिडिजाइन वेलकम स्क्रीन है।

वॉट्सऐप ने ऐप्पल डिवाइस के लिए जारी किया नया अपडेट
इस बीच, वॉट्सऐप ने ऐप्पल डिवाइसेस के लिए एक नया बीटा अपडेट जारी किया है। iOS 22.18.0.72 बीटा अपडेट एक नया ग्रुप चैट लेआउट लाता है। WaBetaInfo के मुताबिक, नया लेआउट वॉट्सऐप ग्रुप चैट में ‘फोरम-लाइक डिस्कशन लेआउट’ की जगह लेगा।

Back to top button