शाओमी का ये स्मार्टफोन भारत में आज देगा दस्तक, ये है खास फीचर्स

मोबाइल निर्माता चीनी कंपनी शाओमी मंगलवार को अपने नए स्मार्टफोन एमआई मिक्स 2 को भारत में लॉन्च करेगी। सोमवार को यह फोन फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट हो गया। फोन के लॉन्चिंग का समय सुबह 11:30 रखा गया है।
खुशखबरी: अब जियो ग्राहकों को मिलेगा 20 GB डेटा
शाओमी एमआई मिक्स 2 को कंपनी पिछले महीने ही एमआई नोट 3 के साथ चीन में लॉन्च कर चुकी है। जो ग्राहक इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं वे शाओमी की वेबसाइट पर जाकर लाइव देख सकते हैं।
शाओमी एमआई मिक्स 2 की ये है कीमत
शाओमी एमआई मिक्स 2 को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। चीनी बाजार में यह 6जीबी/64जीबी (32हजार रुपये), 6जीबी/128 जीबी (तकरीबन 35 हजार रुपये) और 6/256 जीबी फोन की कीमत 39,200 रुपये में मिल रहा है।
शाओमी एमआई मिक्स 2 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो शाओमी एमआई मिक्स 2 में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है। वहीं, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6जीबी रैम के साथ फोन आता है। फोन के फ्रंट पैनल पर ग्राहक को पांच मेगापिक्सल का कैमरा, 12 एमपी का रियर कैमरा दिया जाएगा।