जीजा की ‘हरकतों’ से परेशान साली ने उठाया ये चौंकाने वाला कदम

प्रदेश में एक बार फिर रिश्तों को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। जीजा ने रिश्तों को तार-तार करते हुए नाबालिग साली से छेड़छाड़ की। ऐसा उसके साथ बार—बार होने लगा तो परेशान हुई साली ने मौत को गले लगा लिया।

पुलिस के अनुसार 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने जीजा की गलत हरकत के कारण अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी।
पुलिस ने ये खुलासा मृतका की डायरी के आधार पर किया। इस सबंध में आरोपी कानाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मृतका की मां के अनुसार उनके पति आर्मी में हवलदार हैं और उद्यमपुर में तैनात है। कुछ दिन पूर्व जब वह अपने पीहर गई थी, तब उसकी बेटी घर में अकेली थी। उन्होंने बताया कि रिश्ते में लगने वाला उनका दामाद उनके घर दूध देने आता था।
दूध देने पहुंचे कानाराम ने जब अपनी साली को घर पर अकेले देखा, तो उसने उसके साथ गलत हरकत की। जिसके बाद नाबालिग अवसाद में आ गई और आत्महत्या कर ली।
मृतका की मां ने बताया कि आत्महत्या के संबंध में उसने डायरी में लिखा था कि आत्महत्या करने का कारण उसकी दो सहेलियां जानती हैं। नाबालिग ने उन सहेलियों के नाम भी डायरी में लिखे और माफी मांगते हुए अपनी जान दे दी।
इसके बाद नाबालिग की मां ने जब सहेलियों से बात की, तो आत्महत्या के कारणों के बारे में पता लग सका। मृतका की सहेलियों ने बताया कि वह अपनी बहन का रिश्ता खराब नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया।