इस सीन ने रातोंरात बदल दी थी राज बब्बर की किस्मत

38 साल तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने वाले एक्टर राज बब्बर को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में राज बब्बर का नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार था। राज बब्बर आखिरी बार ‘कार्बन’ फिल्म में नजर आए थे जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से हमेशा के लिए किनारा कर लिया। 23 जून को राज बब्बर का जन्मदिन है तो चलिए हम आपको राज बब्बर की 10 अनदेखी तस्वीरें दिखाते हैं। यह तस्वीर उस वक्त की है जब स्मिता पाटिल का निधन हो गया था। इस फोटो में नादिरा अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में राज बब्बर अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ नादिरा और बच्चे हैं।
राज बब्बर की यह तस्वीर उनके फिल्म के एक सीन की है जिसमें वह दिलीप कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन के साथ राज बब्बर की यह तस्वीर काफी पुरानी है। राज बब्बर की यह तस्वीर फिल्म के एक सीन है जिसमें वह मीनाक्षी और ओम प्रकाश के साथ दिखाई दे रहे हैं।
राज बब्बर की जोड़ी फिल्मों में रेखा के साथ भी खूब जमीं। इस तस्वीर में दोनों फिल्म के मुहूर्त करते हुए नजर आ रहे हैं। यह सीन राज बब्बर की ‘निकाह’ फिल्म का है। यह फिल्म सुपरहिट रही थी जिसमें राज के साथ लीड रोल में सलमा आगा थीं।
राज बब्बर ने दो शादियां की थी उनकी पहली पत्नी का नाम नादिरा और दूसरी का नाम स्मिता पाटिल हैं। कहा जाता है कि फिल्म ‘भीगी पलकें’ के दौरान राज बब्बर और स्मिता पाटिल को प्यार हो गया था।
फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ में राज बब्बर ने एक बलात्कारी का किरदार निभाया था। इस रोल ने ही राज बब्बर को बॉलीवुड में पहचान दिलाई और फिर उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कहा जाता है कि फिल्म ‘भीगी पलकें’ के दौरान राज बब्बर और स्मिता पाटिल को प्यार हो गया था। राज उस वक्त स्मिता के प्यार में इस कदर पागल थे कि कुछ भी कर सकते थे।