रिलीज होते ही छा गया अक्षरा सिंह का ये रोमांटिक गाना, देखें वीडियो…
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल करती दिख रही हैं. आए दिन उनके गाने यू-ट्यूब पर ट्रेंड करते दिख जाते हैं. अक्षरा सिंह का एक नया गाना काफी पसंद किया जा रहा है. यह एक रोमांटिक भोजपुरी हिन्दी मिक्स गाना है. इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है.
गाने के बोल हैं, ‘फलनवा के बेटा’. इस गाने को विक्की विशाल और शिव कुमार बिक्कू ने लिखा है, वहीं प्रियांशु सिंह ने इसका संगीत दिया है. यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
इस गाने को तीन दिन में यू-ट्यूब पर करीब 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं. गाने के वीडियो को अक्षरा सिंह और विशाल राजपुत पर फिल्माया गया है. इस गाने में अक्षरा सिंह ने जबरदस्त डांस किया है. इन दिनों अक्षरा सिंह अपनी अदायगी के साथ-साथ सोलो सिंगिंग से भी लोगों का दिल जीत रही हैं.
उनके गानों को काफी प्यार मिल रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका गाना ‘इधर आने का नहीं’ को 225 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं हाल ही में रिलीज हुए दिनेश लाल यादव के ‘बुरा न मानो होली है’ गाने में भी अक्षरा सिंह देखी गई थीं.