श्रीदेवी के साथ शादी में साए की तरह रहने वाला इस शख्स का सामने आया चौंकाने वाला राज

श्रीदेवी अपनी ननद के बेटे मोहित मारवाल की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं। यह उनकी आखिरी यात्रा साबित हुई। दुबई से श्रीदेवी नहीं बल्कि उनकी मौत की खबर आई।

अब श्रीदेवी के मेकअप आर्टिस्ट ने उनके बारे में कई खुलासे किए हैं।
श्रीदेवी के मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिंदे दुबई में मोहित मारवाह की शादी में भी मौजूद थे। उन्होंने ही श्रीदेवी का मेकअप किया था। उन्होंने बताया कि श्रीदेवी सेट पर बहुत पॉजिटिव रहती थीं और सभी को अपना परिवार समझती थीं।
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर की पहली तस्वीर हुई वायरल, 3 घंटे में होगा अंतिम दर्शन
सुभाष ने कहा, मैं अभी भी शॉक में हूं। सुभाष ने फिल्म ‘इंग्लिश-विग्लिश’ के बाद उनके साथ काम करना शुरू किया था। सेट पर सभी को वो परिवार की तरह ट्रीट करती थीं। वो सभी से पूछती थीं समय पर खाना खाया कि नहीं। सभी का हाल-चाल भी वो लेती थीं।





