इस शख्स ने पौधों से बना दी बिजली, जाने कैसे?

कभी सोचा है कि पेड़-पौधे से भी घरों और सड़कों पर रोशनी होगी? पेड़-पौधे भी बल्ब की तरह काम करेंगे, वे भी रोशनी पैदा करेंगे? अगर हम कहें ऐसा संभव है तो शायद आपको यह मजाक लगे। हम ये नहीं कह रहे कि ऐसा हो सकता है, बल्कि यह कह रहे हैं कि ऐसा हो सकता है. मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी में केिमकल इंजीनियरिंग के शोधकर्ताओं द्वारा एक ऐसा पौधा तैयार किया जा रहा है, जो रोशनी प्रदान करेगी।

मैसाचुसेट्स यूनिवरि्सटी में केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर माइकल स्ट्रानो और उनकी रिसर्च टीम इसी तरह के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस तरह रोशनी वाले पौधे बनाने के लिए यह टीम जुगनुओं की मदद ले रही है। इस कीड़े से लुसिफेरेस नाम का एक एंजाइम, जब लुसिफेरिन नाम के अणु के संपर्क में आकर प्रतिक्रिया करता है, तब रोशनी निकलती है। एक दूसरा अणु कोएंजाइम ए इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलते रहने में मदद करता है।
ZOOM करके देखें जानें पर अमेरिका में इस तस्वीर ने मचा दिया तहलका, वजह जानकर आप भी हो जाएगे हैरान…
यह रिसर्च टीम इन तीनों रसायनों को निकालकर एक नैनोपार्टिकल्स में बदलकर कोशिश कर रहे हैं कि यह रसायन पौधों की पत्तियों में जरूरी जगह पर सही मात्रा में पहुंच सके। इसके लिए शोधकर्ताओं ने इन रसायनों का मिश्रण तैयार किया और कुछ पौधों को उस मिश्रण में डुबोया।