नई नवेली दुल्हन ने पति के विदेश जाते ही उठाया ऐसा कदम, पढ़कर खड़े हो जाएंगे आपके भी रोंगटे

उन्नाव: भारत में वैसे तो हर रीति और रसम को सबसे अहम मान्यता दी जाती है. मगर इनमें से सबसे अधिक मान्यता शादी के पवित्र बंधन को दी जाती है. कहते हैं पति और पत्नी एक ही नाव में सवार दो लोग होते हैं. ऐसे में एक की गलती से दूसरा भी डूब जाता है. कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला हाल ही में हमारे सामने आया है. जहां उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक ऐसी घटना हुई है, जिसने पति और पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार तार कर दिया है. दरअसल उन्नाव जिले में एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति के विदेश जाने के बाद कुछ ऐसा कदम उठाया, जिससे उसके परिवार वालों के रोंगटे खड़े हो गए. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का है. जहां एक लड़की के किसी युवक के साथ नाजायज संबंध चल रहे थे. परंतु, मां बाप के दबाव के कारण उसने उनकी मर्जी से किसी अन्य युवक से शादी कर ली. जब उसका पति विदेश गया तो वह अपने पहले प्रेमी के संग फरार हो गई. केवल इतना ही नहीं बल्कि यह नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल में रखे सारे गहने एवं नकद भी साथ ही उड़ा ले गई. फिलहाल ससुराल वालों के कहे अनुसार पुलिस ने दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बहराइच चलिए जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या था…
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह मामला उन्नाव के बारसगवर थाना क्षेत्र के सराय गांव का है. यहाँ के गांव के निवासी दिनेश की शादी 10 महीने पहले सोनी के साथ हुई थी. दिनेश के माता-पिता के अनुसार दो महीने बाद ही उनके बेटे को नौकरी के लिए विदेश जाना पड़ा. जिसके बाद दिनेश की पत्नी के बुआ के गांव का दुर्गा यादव उससे मिलने आने लग गया. वह इस बात से अनजान थे कि दुर्गा उनकी बहु का भाई नहीं बल्कि, उसका प्रेमी था. सच्चाई से अनजान होने के कारण उनकी बहु और उसके प्रेमी ने उनकी आँखों में धुल झोंक दी और घर से भाग निकले.
नवविवाहिता की शादी के बाद अक्सर दुर्गा यादव का उसके घर आना जाना था. ससुराल वालों के पूछने पर विवाहिता ने बताया कि वह उसकी बुआ का लड़का है. जिसके बाद दुर्गा यादव को उससे मिलने का जरिया मिल गया और वह हर महीने में आने लग गया. परंतु कुछ ही सप्ताह में सोनी ने प्रेमी दुर्गा यादव के साथ भागने की प्लानिंग कर ली और ससुराल के पैसे और गहने चुरा कर प्रेमी के साथ भाग गई.
सोने के देवर ने पुलिस थाने में मदद की गुहार लगाई है. ससुराल वालों का पुलिस को कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए. लड़की के ससुराल वालों का आरोप है कि थाना बारा सगवर ने उनकी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की. फिलहाल देवर संदीप ने पुलिस अध्यक्ष को शिकायती पत्र लिखा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष बारा सगवर ने बताया कि उन्होंने यह मामला फाइल कर लिया है और आगे की कार्रवाई करनी आरंभ कर दी है.