पहली बार बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड ले गया ये नया चेहरा

पिछली रात यानी 3 फरवरी को मुंबई में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड का आयोजन हुआ था। इस इवेंट में माधुरी दीक्षित, सलमान खान, कटरीना कैफ और शाहरुख खान जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। 
 इस इवेंट को भूमि पेडनेकर ने होस्ट किया। हर हिट फिल्म को स्टार स्क्रीन अवॉर्ड का नॉमिनेशन मिला। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड कौन ले गया। इस बार शाहिद, रणबीर नहीं बल्कि राजकुमार राव बाजी मार गए।जी हां, राजकुमार राव को फिल्म ‘न्‍यूटन’ के लिए बेस्‍ट एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। वहीं कटरीना आलिया को पीछे छोड़ विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया।

विद्या को ये अवॉर्ड ‘तुम्हारी सुलु’ फिल्‍म के लिए मिला। हर बार कोई बड़ा स्टार ही ये अवॉर्ड्स ले जाता था। लेनिक इस बार विद्या बालन और राजकुमार राव ने बाजी मार ली। ये शाहरुख-सलमान जैसे स्टार्स के लिए बड़ा झटका है।
 यहां देखिए अवॉर्ड्स की लिस्ट- 

Best Film – Newton

Best Director – Nitesh Tiwari (Dangal)

Best Actor – Irrfan Khan (Hindi Medium)

Best Actor (Critics) – Rajkummar Rao (Newton)

Best Actress  – Vidya Balan (Tumhari Sulu)

Best Actress (Critics) – Konkona Sensharma

Best Supporting Actor – Rajkummar Rao (Bareilly Ki Barfi)

Best Supporting Actress – Neha Dhupia (Tumhari Sulu)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button