बड़ा खुलासा: इस मॉडल को फिल्म में काम दिलाने के बहाने, राम रहीम ने अपने बेड रूम ले जाकर किया था ये काम…

गुरमीत राम रहीम साध्वियों से रेप के आरोप में 20 साल की जेल में सजा काट रहा है। राम रहीम को जेल में गए लगभग 40 दिन हुए हैं, लेकिन अभी भी उससे जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं।This model is pretending to get work done in the film

अब एक मरीना कुंवर नाम की मॉडल और अभिनेत्री ने राम रहीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मरीना ने कहा है कि राम रहीम ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया था। फिल्म के सिलसिले में जब वो राम रहीम से मिलने गई तो राम रहीम ने उन्हें गले लगाया था और इतना ही नहीं, वह मरीना को अपने बेडरूम तक भी ले गया था।

राम रहीम ने मरीना को गुफा में जाने के लिए भी कहा था। मरीना के कहे अनुसार राम रहीम नशे का आदि था, जो कोकीन जैसे ड्रग्स भी लिया था करता था। अब मरीना और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने यह सारे राज खोलने की हिम्मत इसलिए दिखाई है, क्योंकि राम रहीम और हनीप्रीत जेल में है। मरीना ने इन खुलासों को लेकर एक ट्वीट भी किया है।

इसे भी पढ़े: थाने में पहुंची राधे मां, हाथ जोड़कर चुनरी ओढ के खड़े रहे SHO साहब!

वहीं दूसरी ओर, मरीना के ब्वॉयफ्रेंड ने हनीप्रीत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह रोज फोन किया करती थी और चाहती थी कि मैं उसके साथ रिलेशनशिप में आ जाऊं। बता दें कि राम रहीम तो पहले से ही जेल में बंद है और अब हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को 38 दिनों तक फरार रहने के बाद अब पकड़ लिया है, जिसे पंचकूला कोर्ट में पेश भी किया जा चुका है। इस समय हनीप्रीत 6 दिन की पुलिस रिमांड में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button