‘मुन्नाभाई MBBS’ का ये दिग्गज अभिनेता आज गुफा में बिता रहा है अपनी जिंदगी, हालत देख आंखों में आ जायेंगे आंसू
फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का जादू की झप्पी वाला सीन आपको जरूर याद होगा जिसमें एक सफाई कर्मचारी को संजय दत्त जादू की झप्पी देते हैं. इस किरदार को निभाने वाले सुरेंद्र राजन के बारे में कम ही लोग जानते हैं. फिलहाल सुरेंद्र हिमालय में रहते हैं. 75 साल की उम्र में ही सुरेंद्र राजन शहर छोड़कर हिमालय की प्राकृतिक वादियों में रहने लगे.
हिमालय का आखिरी गांव खुन्नू !
मुन्नाभाई MBBS फिल्म में बेशक सुरेंद्र का रोल छोटा सा ही था, लेकिन उनके इस फिल्म में शानदार अभिनय को आज भी लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इस फिल्म के बाद सुरेंद्र ने पूरी तरफ से फिल्मों से किनारा कर लिया. इस समय सुरेंद्र की हालत ऐसी हो गयी जिसको देखकर आपकी भी आंखों में आंसू आ जायेंगे. पिछले चार साल से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले स्थित हिमालय के सबसे आखिरी गांव खुन्नू में रह रहे हैं.
इस गाँव का नाम खुन्नू है जिस गुफानुमा आकार के घर में इस समय सुरेंद्र रहते है उसको उन्होंने एक रिटायर्ड फौजी से लिया है. इस घर में रिटायर्ड फौजी चाय की दुकान चलाता था. गाँव में जाने के लिए सुरेंद्र को 17 किलोमीटर पहाड़ चढ़ना पड़ता है. इसी वजह से सुरेंद्र 3-4 महीने में शहर आकर अपनी जरुरतों की चीजें खरीद लेते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुरेंद्र को अभी भी फिल्मों में काम करने के ऑफर आते है.
लेकिन वो ये कहकर मना कर देते है कि उन्होंने हिमालय में जाकर रहने का फैसला 40 साली की उम्र में ही कर लिया था. कुछ समय पहले मीडिया के सामने आए सुरेंद्र ने बताया था कि ” लोगों को शायद मेरे रहने का अंदाज़ पसंद नहीं आए, लेकिन सिर्फ पैसों के पीछे भागते रहना मेरी फितरत में नहीं हैं. मैंने कभी भी करियर में विश्वास नहीं किया. मैंने बहुत पहले ही ये सोच लिया था कि मैं वही चीजें जमा करूँगा जिनको मैं ऊपर ले जा सकूँ”
अधिक जानकारी के लिए देखें नीचे दी गई वीडियो. अगर किसी वजह से वीडियो न चले तो वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें !