ये है दुनिया के सबसे लग्जरी प्राइवेट जेट, 1 घंटे का किराया इतना किया गुजर जाएगी आपकी जिन्दगी
अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी Boeing ने एक ऐसा जेट तैयार किया है, जो एक पेंट हाउस जैसी सुविधाओं से लैस है। इस विमान में 40 पैसेंजर्स एक बार में यात्रा कर सकते हैं।
विमान के अंदर बेडरूम, आलीशान डाइनिंग रूम, ऑफिस एरिया, सिनेमा और पेंटहाउस की सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं।
ये प्राइवेट जेट है Boeing-787 ‘2-DEER’। हालांकि, Boeing ने जब इसे तैयार किया था, तो ये साधारण कमर्शियल प्लेन था जिसमें 250 से 350 पैसेंजर्स सफर कर सकते थे। इस प्राइवेट जेट को 40 लोगों के लिए खासतौर पर कन्वर्ट किया गया और इसमें खर्चा आया कुल 2 हजार करोड़ रुपए का।
रॉबर्ट मुगाबे को लेकर चीन का बयान, अब भी हमारे अच्छे दोस्त
Flying penthouse के नाम से प्रख्यात इस ड्रीम जेट में पेंटहाउस की तरह फुल साइज का मास्टर बेडरूम सुइट, गेस्ट रूम, लिविंग रूम और एंटरटेनमेंट सुइट समेत सभी सुविधाएं हैं। इसके अलावा प्लेन में सभी मॉडर्न टेक्नोलॉजी यूज की गई हैं। जेट में पैसेंजर्स को टैबलेट भी दिया जाता है ताकि वो अपने आसपास की लाइटिंग कंट्रोल करने के साथ टीवी भी ऑपरेट कर सकें।