ये है दुनिया की सबसे महंगी बाइक, कीमत जानकर चौंक जाएंगे !

आप यह सोचकर बताओ की दुनिया की सबसे महंगी बाइक कितने कीमत की हो सकती है? 10 लाख, बीस लाख, 50 लाख या ज्यादा से ज्यादा 80 लाख या 1 करोड़। पर जनाब, अगर बाइक की कीमत ही साढ़े 5 करोड़ रुपए हों, तो क्या कहेंगे आप? तस्वीर में दिख रही बाइक हॉर्ले डेविडसन की है। जो दुनिया की सबसे महंगी बाइक है।
5.53 करोड़ सुनकर भले ही आपको शॉक लगा होगा लेकिन कंपनी का दावा है कि शौकिनों केलिए यह कीमत कोई ज्यादा नहीं।
डेनमार्क की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी लॉज जेनसन ने इस बाइक को बनाया है। इस बाइक को पिछले साल जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में सबके सामने लाया गया। हैंम्बर्ग में उस समय मोटरसाइकिल एक्सपो चल रहा था।