ये है दुनिया सबसे ज़्यादा कमाने वाली एडल्ट स्टार, जिनके बारे में जानकार उड़ जाएगे आपके होश

जैसा की ज़्यादातर लोग सोचते है, सभी एडल्ट फिल्म सितारे सिर्फ पैसो या विकल्पों के आभाव में ही ये काम नहीं करते! ऐसा हो सकता है की उन्होंने काम पैसो की ज़रूरत की वजह से शुरू किया हो पर एक बार अगर कोई जम गया तो इस काम से पैसा कमाता ही जाता है| मगर जब हम पोर्न फिल्मो को मुफ्त में देखते है फिर यह पोर्न स्टार्स कैसे बनाते है ? अधिकतर वयस्क फिल्म के सितारों मुख्य रूप से वितरण सौदों के माध्यम से अपना आकर्षक पैसा बनाते है या पार्टी या दुसरे समारोहों में सम्मिलित हो कर या सेक्स टॉयज सेल करके या कपड़ो की बिक्री करके काफी अच्छी कमाई कर लेते है | हम ले कर आये है पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े सबसे रईस कुछ पोर्न सितारे जिन्होंने काफी अच्छे पैसे बनाये एडल्ट स्टार

जेन्ना जेमसन

पोर्न फिल्मो की रानी के नाम से जाने जानी वाली जेन्ना जेमसन अब वेब मॉडल के साथ साथ एक बिज़नेस वुमन भी है | कहा जाता है कि जेन्ना जेमसन के पास 30 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स की सम्पति है और इनके नाम का बुक्स , यादगार वस्तुए एंड अन्य चीजों के साथ इनके नाम का जुड़ा होना , इनके विशाल सम्पति का राज है | जेन्ना जेमसन ने अपनी वेबसाइट को प्लेबॉय को बेच कर भी बहुत धन कमाया |

टेरा पेट्रिक

15 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स सम्पति की मालकीन टेरा पेट्रिक ने एडल्ट फिल्मो में 1999 में काम शुरू किया और बहुत ही जल्द सफलता का स्वाद चखने के बाद कई धारावाहिको और फिल्मो में भी काम किया | ये उन चाँद पोर्न अदाकाराओं में से हैं जिन्होंने एडल्ट फिल्मो से अलग भी सफलता का स्वाद चखा| 2008 में पोर्न पेट्रिक ने एक्टिंग से संन्यास ले लिया मगर आज भी अपने बैंक बैलेंस को अपनी वेबसाइट, निर्माण कंपनी और अलग अलग बिज़नेस से बढ़ाती जा रही हैं|

ट्रेसी लॉर्ड्स

ट्रेसी लॉर्ड्स एक अमेरिकन एक्ट्रेस, सिंगर, लेखिका , निर्माता और निर्देशक है और यह छोटी उम्र में पोर्न मूवी में काम करने चर्चा में आई | मुख्यधारा की फिल्मो में काम करने से पहले ट्रेसी ने कई पोर्न फिल्मो में काम किया है| इन्होने Blade और Zack और Miri Make A Porno सरीखी फिल्मो में काम किया है और 10 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स की सम्पति बनायीं|

जैसी जेन

बेहद सफल पेंटहाउस मॉडल, जैसी जेन ने एडल्ट फिल्मो में अपने काम के लिए ढेरो अवार्ड जीते हैं| इनके पास सेक्स टॉय और टकीला का अपना ब्रांड भी है | पोर्न इंडस्ट्री में जैसी जेन एक बहुत मशहूर नाम है और जिनके कारण इन्हें पोर्न फिल्मो में काम करने के लिए बहुत अच्छी फी चार्ज करती है और एडल्ट फिल्मो में काम करके और अपने ब्रांड को इस्तेमाल करके इन्होने ने 9 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स की सम्पति बना ली है |

मारिया तकागी

8 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स की मालकीन जापानी अदाकारा मारिया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी जिसके बाद इन्होने एडल्ट टीवी शोज की तरफ रुख किया| इन्होने ज़्यादातर किरदार ऐसी लड़की के निभाये हैं, जो शादीशुदा मर्दो को लुभाती है| इन्होने मुख्यधारा की कई फिल्मो में भी काम किया है|

ब्री ओल्सोन

राचेल मारी ओबेर्लिन जो अपने स्टेज के नाम ब्री ओल्सोन के नाम से जानी जाती है , एक पूर्व अमेरिकन पोर्न एक्ट्रेस और पेंटहाउस मॉडल है | बेहद छोटी उम्र में ब्री ने पोर्न फिल्मो के बड़े नामो के साथ काम किया और 7 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स भी कमाए| केवल 29 साल की उम्र में पेंटहाउस शो के लिए मॉडलिंग की ही है और साथ ही साथ एडल्ट टेलीविज़न शोज में भी काम किया है|

केटी मॉर्गन

एक बार 45 किलो गांजे के साथ पकड़ी गयी केटी मॉर्गन ने अपनी ज़मानत भरने के लिए पोर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था और बहुत जल्द पोर्न इंडस्ट्री की स्तर बन गयी और अब यह मुख्यधारा की फिल्मो में भी काम कर रही है और पोर्न मूवी से मुख्यधारा की फिल्मो के बीच में इन्होने 6 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स भी बना लिए | पोर्न फिल्मो में काम करने से पहले इनका नाम सारह लीन क्रोव्ले हुआ करता था और यह पूर्व रेडियो टॉक शो की मेजबान होने के साथ साथ एक डांसर भी थी |

जेना हेज

एडल्ट फिल्मो के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल जेना एक सफल अमेरिकी मॉडल हैं और इन्होने कई अवार्ड जीतने के साथ साथ फिल्म ‘superbad’ में काम भी किया है| अगर जेना हेज की सम्पति की बात करे तो इन्होने 6 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स कमाए है |

जियाना माइकल्स

500 एडल्ट फिल्मो में काम कर चुकी जियाना एक जानी मानी अदाकारा होने के साथ ही सबसे ज़्यादा कमाने वाली अदाकाराओं में से एक भी हैं| एडल्ट मूवी के साथ साथ Piranha 3D जैसी मुख्यधारा की फिल्मो में भी इन्होने काम किया | पोर्न इंडस्ट्री में आने से पहले फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट में इन्होने काम किया और उसके बाद ऑफिस रिसेप्शनिस्ट का भी काम किया मगर अधिक पैसे की चाह होने के कारण पहले नुड मॉडलिंग और अंत में पोर्न इंडस्ट्री को ज्वाइन किया| पोर्न इंडस्ट्री में काम करते हुए यह 4 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स कमा चुकी है |

ईसे भी पढ़े: भारत पहुंची मिस वर्ल्ड मानुषी, देखें फोटोज

साशा ग्रे

साशा ग्रे एक अमेरिकन एक्ट्रेस. मॉडल , लेखिका , संगीतकार और पूर्व पोर्न एक्ट्रेस है जिन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ कर Elijah Wood जैसे कलाकारों के साथ काम किया | पोर्न इंडस्ट्री में होते हुए भी ऑस्कर विन्निंग डायरेक्टर स्टीवन सोदेर्बेर्घ ने अपनी फीचर फिल्म The GirlFriend Experience में इन्हें कास्ट किया और उसके बाद साशा ग्रे ने पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ कर मुख्यधारा की फिल्मो से जुड़ना बेहतर समझा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button