चीन की सड़कों का ऐसा है हाल, घूमने गए भारतीय ने दिखाया सच! 

साल 2019 में चीन से एक ऐसा वायरस बाहर आया, जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी. कोरोना वायरस की वजह से दुनिया को लॉकडाउन झेलना पड़ा. लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में कैद हो गए. अगर लोगों से ना मिला जाए, तभी जान बचेगी, एक समय में ऐसी भी स्थित लोगों को झेलनी पड़ी. साल 2025 की शुरुआत होते ही एक बार फिर वैसी ही खबरें सामने आने लगी है.

इंडियन टीवी मीडिया पर इस समय चीन से बेहद डरावनी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक बार फिर चीन में नया वायरस कहर फैला रहा है. इसे HMVP वायरस के नाम से जाना जाता है. इसके लक्षण कोरोना से ही मिलते जुलते हैं और बचाव का तरीका भी लगभग वैसा ही है. जहां भारत में मीडिया चीन के मरीजों से भरे अस्पताल के वीडियो दिखा रहे हैं, वहीं चीन में घूम रहे एक भारतीय ने वहां की अलग ही तस्वीर लोगों को दिखाई.

आराम से घूमते दिखे लोग
इंडियन मीडिया में इन दिनों ये दिखाया जा रहा है कि चीन में HMVP वायरस आतंक मचाए है. अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं. लोग लॉकडाउन में जी रहे हैं. जबकि सोशल मीडिया पर चीन घूमने गए एक भारतीय ने दिखाया कि वहां ऐसी कोई स्थिति नहीं है. लोग न्यूईयर पर आराम से सड़कों पर घूमते और पार्टी करते दिखे. शख्स का दावा है कि जैसा भारत में दिखाया जा रहा है, असल में चीन में वैसा कुछ भी नहीं हो रहा.

भारतियों का आया ऐसा रिएक्शन
HMVP वायरस का प्रकोप भारत में तेजी से फ़ैल सकता है, ये इंडियन मीडिया में खबर चलाई जा रही है जबकि युवक ने कुछ और ही दावा किया. इस बीच जैसे ही युवक का वीडियो शेयर किया गया, इंडियंस ने उसके वीडियो पर जमकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए. कई ने लिखा कि उसे भारत वापस नहीं आने देना चाहिए. वहीं कई ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से ही पिछली बार कोरोना भारत में फ़ैल गया था. बता दें कि चीन में HMVP वायरस की खबरों के बीच अब भारत में भी इसका पहला केस सामने आ गया है. आठ महीने के एक बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है.

Back to top button