ये है नेपाल की सनी लियॉन, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी है अश्लील फोटो
पोर्नस्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लेओनी बहुत से लोगो के लिए इंस्पिरेशन है. इनमे से एक नाम है नेपाली एक्ट्रेस अर्चना पनेरू का, जिन्हें लोग नेपाली सनी लियॉन के नाम से भी जानते है. वह फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर चर्चा में रही है.
भीमदत्ता (नेपाल) की रहने वाली अर्चना ने लिटिल बुद्ध स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की है. वह MNR प्रिंस एंड प्रिंसेस ब्यूटी कॉन्टेस्ट की 2nd रनर अप भी रह चुकी है. साल 2015 में सोशल मीडिया पर सेंसेशनल तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर वह लाइमलाइट में आयी थी. जिसके बाद उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गयी थी.
इन्टरनेट पर अर्चना और उनकी माँ सुनीता की कई आपत्तिजनक तस्वीरें मौजूद है. साल 2015 में इन आपत्तिजनक तस्वीरों को लेकर अर्चना और उनकी माँ सुनीता को उनके समुदाटी के लोगो द्वारा जाट बिरादरी से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद दोनों काठमांडू शिफ्ट हो गए थे. अर्चना कॉल गर्ल का भी काम कर चुकी है. उनके अनुसार, वह इस काम के लिए महज़ 2 दिन में 85 हज़ार तक कमा लेती थी.





