ये पाकिस्तान में ही मुमकिन है! सीधा चीफ गेस्ट की गोदी में लैंड हुआ जवान
सोशल मीडिया पर आपको रोज़ाना कुछ न कुछ देखने को मिल जाता है. कभी कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जो हमारे काम की होती हैं तो कुछ ऐसे भी कंटेंट मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर ही हंसी आ जाती है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप पाकिस्तान के एक ईवेंट का नज़ारा दिखाई दे रहा है. आप इसे पूरा देखेंगे, तो न चाहते हुए भी आपकी हंसी छूट जाएगी.
किसी भी कार्यक्रम से पहले उसकी रिहर्सल की जाती है और फिर फाइनल प्रोग्राम होता है. वीडियो में पाकिस्तान का एक जवान पैराग्लाइडिंग के ज़रिये उड़ता हुआ आता है. आप थोड़ी ही देर में देखेंगे कि वो वहां मौजूद कार्यक्रम में के चीफ गेस्ट पर सीधा जाकर लैंड हो जाता है और वहां पर गजब की अफरा तफरी मच जाती है.
आसमान से ‘गोदी’ में कूदा पैराग्लाइडर
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें कुछ लोग एक सोफे पर बैठे हुए हैं. ये कार्यक्रम के वीआईपी और चीफ गेस्ट भी हैं. इसी बीच आसमान से एक जवान पैराग्लाइडिंग करते हुए आता है. उसे शायद यहीं पर आकर लैंड करना था, लेकिन उसकी टाइमिंग शायद थोड़ी ही गड़बड़ हो जाती है और वो नीचे उतरने के बजाय सीधा चीफ गेस्ट के ऊपर ही लैंड हो जाता है. ये देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है लेकिन पास में मौजूद एक अन्य जवान उसे संभाल लेता है.