वीडियो: ये है बॉलीवुड का सबसे हॉट फोटोशूट, कैमरामैन ने एक्ट्रेस की पूरी बॉडी में लगाए हाथ

बॉलीवुड में फोटोशूट तो आपने कई देखे होंगे लेकिन इस तरह का हॉट फोटोशूट शायद ही कभी देखा हो। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस रैना अग्नि (Raina Agni) एक बॉथटब में नग्न लेटी हैं और फोटोग्राफर अलग—अलग एंगल से फोटो ले रहा है।

बॉथटब में लेटी एक्ट्रेस रैना ने कपड़े नहीं पहने हैं और वह रूई से अपनी आधी बॉडी को ढके हुए हैं। परफेक्ट फोटो लेने के लिए कैमरामैन और उसके सहयोगी जहां चाहे एक्ट्रेस को छू रहे हैं। हालांकि ऐसे फोटोशूट में ये कोई अजीब बात नहीं है। इस तरह के फोटो सेशन में ये सब सामान्य है।

फोटोशूट में रैना कभी नर्वस तो कभी हॉट नजर आती हैं। आस—पास में कैमरामैन का पूरा स्टॉफ और अन्य सहयोगी मौजूद हैं। उसे एक्ट्रेस को हाथ लगाने के लिए परमिशन की भी जरूरत नहीं है। जिस तरह का यह शूट था उसे देखकर तो लगता है कि इससे ज्यादा बोल्ड शूट में नजारा क्या होता होगा। खैर, ये वीडियो खुद सारी कहानी कहता नजर आता है।

 

अभी अभी: अस्पताल में डॉक्टरों ने सोनाली बेंद्रे को लेकर सुनाई बुरी खबर, बॉलीवुड में छाया सन्नाटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button