ये हैं बॉलीवुड की वो पहली अभिनेत्री जिसने अपनी बोल्‍डनेस से छुड़ा दिए थें बड़े-बड़े लोगों के पसीने

अगर हम बात करें फिल्‍मी जगत के 70-80 के दशक की अदाकारा की तो उस समय की टॉप अभिनेत्री की लिस्‍ट में शामिल होना कम बड़ी बात नहीं थी। जी आज हम बात कर रहे हैं उस अभिनेत्री की जिन्‍होंने फिल्‍मी जगत में 15 साल की उम्र में कदम रखा और ऐसी सफलता हासिल की जो शायद ही कोई कर पाता।

बॉलीवुड में मॉडर्न वूमन के कॉन्सेप्ट को जीनत अमान ने स्थापित किया जी हां उस जमाने में जीनत अमान ने फिल्मों में बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया कि सभी के होश उड़ गए। उनकी ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से लेकर ‘कुर्बानी’तक फिल्में ऐसी ही थी जिनमें उनकी ब्यूटी ने फिल्मों को चलाने में अहम भूमिका निभाई है।

बताया जाता है कि उस दशक में अभिनेता 50 साल के होकर फ़िल्में करते थे वहीँ अभिनेत्रियाँ 30 से पहले ही रिटायर कर दी जाती थीं, लेकिन अब समय बदल चुका है। जीनत अमान अब वैसी नहीं रह गई हैं जैसी पहले थीं इसके पीछे का वजह खुद उनके पति ही हैं। कहा जाता है कि वे संजय खान से प्यार करती थीं और दोनों इश्क में गले तक डूबे थे लेकिन संजय खान शादीशुदा थे और तीनों बच्चों के पिता भी।

जीनत अमान संजय खान से बेहद प्यार करती थीं, लेकिन संजय खान उन पर उस तरह से भरोसा नहीं करते थे इसका उदाहरण ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान आपको देखने को मिल सकता है। कहा जाता है कि वे लोनावाला में बी.आर. चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं वहां संजय खान का कॉल आया। संजय उनसे ‘अब्दुल्ला’ के एक गाने के रीशूट की बात कर रहे थे लेकिन जीनत अपने कमिटमेंट्स की बात कर रही थीं।

आपको बता दें कि इतना ही नहीं, साल 1970 में वह मिस एशिया पैसिफिक का टाइटल भी अपने नाम करा चुकी थीं। उनकी बोल्डनेस और खूबसूरती ने लाखों लोगों का दिल चुरा लिया था। बता दें कि जीनत अमान ने बॉलीवुड में आकर मानों जैसे पूरा ट्रेंड ही बदल कर रख दिया था उनके आने के बाद जो हीरोइनें साड़ी सूट में नज़र आती थीं वो भी वेस्टर्न कपड़ों में दिखने लगी।

ज़ीनत के पिता अमानुल्लाह खान स्क्रिप्ट राइट थे और बतौर सहायक उन्होंने ‘मुगल-ए-आज़म’ और ‘पाकीज़ा’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। वे अमान नाम से लिखते थे। कहा जाता है कि जीनत अमान उस समय की फैशन आइकॉन मानी जाती थीं। उनके इंडस्ट्री में आने से सभी हीरोइनों का ड्रेसिंग स्टाइल जो बदल गया था। खूबसूरती में भी उस समय किसी भी हीरोइन का कोई जोड़ नहीं था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button